राउल कास्त्रो ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की

By भाषा | Updated: April 17, 2021 00:56 IST2021-04-17T00:56:11+5:302021-04-17T00:56:11+5:30

Raul Castro confirmed his resignation | राउल कास्त्रो ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की

राउल कास्त्रो ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की

हवाना, 16 अप्रैल (एपी) राउल कास्त्रो ने शुक्रवार को कहा कि वह क्यूबा के कम्युनिस्ट पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

इसके साथ ही राउल और उनके भाई फिदेल कास्त्रो के औपचारिक नेतृत्व वाले एक युग का अंत हो रहा है जिसकी शुरुआत 1959 की क्रांति के साथ हुई थी।

कास्त्रो ने यह घोषणा सत्तारूढ़ पार्टी की 18वीं कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में की।

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अपने उत्तराधिकारी के तौर पर किसका नाम बढ़ाएंगे। हालांकि, पूर्व में कई मौकों पर उन्होंने संकेत दिया कि वह मिगुल दियाज कानेल का समर्थन करेंगे जिन्होंने वर्ष 2018 में उनके स्थान पर राष्ट्रपति पद संभाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raul Castro confirmed his resignation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे