बलात्कार के आरोपी ने दी पीड़िता को मारने की सुपारी, पीड़िता की जगह उसकी बहन एवं पड़ोसी की हत्या

By भाषा | Updated: February 2, 2021 13:23 IST2021-02-02T13:23:06+5:302021-02-02T13:23:06+5:30

Rape accused gave contract to kill victim, instead of victim killing her sister and neighbor | बलात्कार के आरोपी ने दी पीड़िता को मारने की सुपारी, पीड़िता की जगह उसकी बहन एवं पड़ोसी की हत्या

बलात्कार के आरोपी ने दी पीड़िता को मारने की सुपारी, पीड़िता की जगह उसकी बहन एवं पड़ोसी की हत्या

मोंटेगट (अमेरिका), दो फरवरी (एपी) लुइसियाना में बलात्कार के एक आरोपी ने अपने ऊपर आरोप लगाने वाली महिला की हत्या की सुपारी दी, लेकिन उसे मारने गए दो लोगों ने पीड़िता की जगह उसकी बहन एवं उसकी पड़ोसी की हत्या कर दी।

प्राधिकारियों ने शुक्रवार को एंड्रियू एस्किने (25), डाल्विन विल्सन (22) और बेऑक्स कोर्मियर (35) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।

टेरेबोन पैरिश के शेरिफ टिमोथी सोगिनेट ने बताया कि कोर्मियर को पहले वरमिलियन पैरिश में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसने उसके ऊपर आरोप लगाने वाली महिला को मारने के लिए एस्किने और विल्सन को सुपारी दी, ताकि महिला उसके खिलाफ गवाही नहीं दे सके।

प्राधिकारियों ने बताया कि एस्किने और विल्सन महिला के घर गए और उसके बारे में पूछा। पीड़िता की बहन ब्रिटनी कोर्मियर (34) ने उनसे कहा कि वह ही वह महिला है, जिसे वे खोज रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उसकी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़िता की पड़ोसी होप नेटलटन (37) ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape accused gave contract to kill victim, instead of victim killing her sister and neighbor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे