राजस्थान इकाई पूरी तरह एकजुट है: कांग्रेस

By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:52 IST2021-06-15T21:52:07+5:302021-06-15T21:52:07+5:30

Rajasthan unit is completely united: Congress | राजस्थान इकाई पूरी तरह एकजुट है: कांग्रेस

राजस्थान इकाई पूरी तरह एकजुट है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 जून कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी को लेकर चल रही चर्चा के बीच मंगलवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई पूरी तरह एकजुट है।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि भाजपा मनगढंत खबरों के जरिए अशोक गहलोत सरकार के बेहतरीन कामों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी राजस्थान इकाई पूरी तरह एकजुट है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना के हालात से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य हुआ है। भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हुई। इन्हीं कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा मनगढ़ंत खबरें फैला रही है।’’

उधर, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में मौजूद सचिन पायलट मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन से मुलाकात की जिनकी मां का हाल ही में निधन हुआ था।

वहां पायलट ने राजस्थान के संदर्भ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार किया।

सूत्रों के मुताबिक, पायलट कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन के संपर्क में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan unit is completely united: Congress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे