पुतिन ने पश्चिम से सुरक्षा गारंटी देने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया
By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:08 IST2021-12-23T19:08:51+5:302021-12-23T19:08:51+5:30

पुतिन ने पश्चिम से सुरक्षा गारंटी देने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया
(दूसरे एवं सातवें पैरा में सुधार के साथ रिपीट)
मॉस्को, 23 दिसंबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में नाटो के विस्तार और वहां सैन्य गठबंधन के हथियारों की तैनाती को रोकने के मकसद से सुरक्षा गारंटी को लेकर उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिमी देशों से बृहस्पतिवार को आग्रह किया।
कई घंटे तक चले वार्षिक समाचार सम्मेलन के दौरान बोलते हुए, रूसी नेता ने अमेरिका के साथ वार्ता का स्वागत किया जो अगले महीने जिनेवा में शुरू होने वाली है, लेकिन चेताया कि मास्को की मांग पर केंद्रित चर्चा के जल्द से जल्द परिणाम आने (रिपीट आने) चाहिए।
पुतिन ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “हम साफ-साफ कह रहे हैं: नाटो का पूर्व की ओर और विस्तार नहीं होना चाहिए।”
पिछले हफ्ते, मास्को ने सुरक्षा दस्तावेजों का मसौदा प्रस्तुत किया, जिसमें नाटो को यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों की सदस्यता से इनकार करने और मध्य और पूर्वी यूरोप में गठबंधन की सैन्य तैनाती को वापस लेने की मांग की गई थी।
नाटो गठबंधन का एक प्रमुख सिद्धांत यह है कि सदस्यता किसी भी योग्य देश के लिए खुली है।
अमेरिका और उसके सहयोगियों ने कहा है कि वे रूस को यूक्रेन पर उस तरह की गारंटी नहीं देंगे जो पुतिन चाहते हैं।
जिनेवा वार्ता से पहले अमेरिकी अधिकारी यूरोपीय सहयोगियों से बात कर रहे हैं।
यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों की तैनाती (रिपीट तैनाती) पर बढ़ते तनाव के बीच मॉस्को ने अपनी मांग रखी है, जिससे संभावित हमले की आशंका बढ़ गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस महीने की शुरुआत में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में पुतिन को चेतावनी दी थी कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे "गंभीर परिणाम" भुगतने होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।