भारत से सिंगापुर लाए गए दुर्लभ प्रजाति के जिराफों का सार्वजनिक प्रदर्शन शुरू

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:41 IST2021-09-30T17:41:58+5:302021-09-30T17:41:58+5:30

Public display of rare species of giraffes brought from India to Singapore begins | भारत से सिंगापुर लाए गए दुर्लभ प्रजाति के जिराफों का सार्वजनिक प्रदर्शन शुरू

भारत से सिंगापुर लाए गए दुर्लभ प्रजाति के जिराफों का सार्वजनिक प्रदर्शन शुरू

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 30 सितंबर भारत से सिंगापुर के चिड़ियाघर में लाए गए दुर्लभ प्रजाति के दो नर जिराफों का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। एक साल के इन जिराफ का नाम क्रमश: बालाजी और अधिल है।

द स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक इन दोनों जिराफ को मई महीने में जानवरों की अदला-बदली के तहत मैसुरु चिड़ियाघर से लाया गया था और निवेशक कंपनी कुओक सिंगापुर लिमिटेड ने इन्हे गोद लिया है।

दोनों जिराफ के पिता एक ही है जबकि मां अलग-अलग है। चिड़ियाघर के परिचालक वाइल्डलाइफ रिजर्व सिंगापुर (डब्ल्यूआरएफ)ने बताया कि दोनों जिराफ सात दिन की समुद्री यात्रा और 22 घंटे की सड़क यात्रा के बाद सिंगापुर पहुंचे हैं।

डब्ल्यूआरएफ ने बताया कि दोनों रोथचाइल्ड जिराफ को सिंगापुर चिड़ियाघर के वाइल्ड अफ्रीका पार्क में रखा गया है और ये दुनिया में सबसे ज्यादा खतरे का सामना करने वाली जिराफ की उपप्रजाति से संबंध रखते हैं। दुनिया के जंगलों में इस प्रजाति के केवल दो हजार जिरफ ही बचे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public display of rare species of giraffes brought from India to Singapore begins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे