इमरान चीन में दे रहे थे भाषण पीटीवी ने बोल दिया 'बेगिंग'
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 6, 2018 09:41 IST2018-11-06T09:41:39+5:302018-11-06T09:41:39+5:30
पीटीवी की इस हरकत की लोग सोशल मीडिया पर बड़े मजे ले रहे हैं हालांकि बाद में सरकारी चैनल ने माफ़ी मांग ली.

इमरान चीन में दे रहे थे भाषण पीटीवी ने बोल दिया 'बेगिंग'
इस्लामाबाद, 06 नवंबर: यह ऐसा है, जैसे दिल की बात मुंह पर आ जाए. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान चीन में भाषण दे रहे थे तो सरकारी चैनल पीटीवी उसका सीधा प्रसारण कर रहा था. इसी प्रसारण के दौरान पीटीवी ने इसे 'बेगिंग' लिख दिया. तकरीबन आधा मिनट तक वह दिखता रहा. पूरा देश देखता रहा. बस क्या था, खूब हंगामा हुआ. पीटीवी ने माफी मांग ली, पर लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं.
असल में इमरान खान आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए आर्थिक पैकेज पाने के इरादे से चीन यात्रा पर गए हैं. राजधानी बीजिंग में वे चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन (पीटीवी) इसका सीधा प्रसारण कर रहा था. इमरान के भाषण के दौरान पीटीवी ने स्क्रीन पर बाईं ओर कोने में डेटलाइन स्लग (जगह का नाम) 'बेगिंग' लिख दिया, जिसका अंग्रेजी में मतलब भीख मांगना होता है. वहां लिखा जाना था 'बीजिंग'. इमरान के भाषण के दौरान करीब 20 सेकंड तक स्क्रीन पर 'बेगिंग' दिखता रहा. चीन ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है. बॉक्स जमकर आलोचना स्थानीय मीडिया के अनुसार यह चूक मजाक का पात्र बन गई, क्योंकि इमरान उस समय पाकिस्तान के संकट का जिक्र कर रहे थे. पीटीवी की इस चूक की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. पाकिस्तान में ट्विटर पर #बेगिंग के साथ पोस्ट किए गए इसके स्क्रीनशॉट ट्रेंड करने लगे. जांच के आदेश पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. 'पीटीवी न्यूज' ने ट्वीट किया, ''चीन की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण के दौरान वर्तनी की गलती हुई. गलती 20 सेकंड तक बनी रही, जिसे बाद में हटा लिया गया. इस घटना पर हमें खेद है. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.''