इजराइल के हवाई हमलों के खिलाफ इंडोनेशिया में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:10 PM2021-05-18T16:10:40+5:302021-05-18T16:10:40+5:30

Protests outside the US Embassy in Indonesia against Israeli airstrikes | इजराइल के हवाई हमलों के खिलाफ इंडोनेशिया में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन

इजराइल के हवाई हमलों के खिलाफ इंडोनेशिया में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन

जकार्ता, 18 मई इंडोनेशिया की राजधानी में अमेरिकी दूतावास के बाहर फलस्तीन के समर्थन में लोग जमा हुए और गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों को रोकने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने इंडोनेशिया और फलस्तीन के झंडे और ‘फलस्तीन को मुक्त करो’ जैसे नारों वाली तख़्तियां ले रखी थीं। जकार्ता में दूतावास से जुड़ने वाली एक सड़क पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मार्च किया। दूतावास के चारों तरफ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी और 1,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे।

इंडोनेशिया दुनिया की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश है। इस देश का इजराइल के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है और इजराइल का दूतावास भी यहां नहीं है।

यूनाइटेड मुस्लिम स्टूडेंट एक्शन ग्रुप की ओर से आयोजित मार्च में प्रदर्शनकारी ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘ आजाद फलस्तीन’ के नारे लगा रहे थे। इस समूह के प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में गाजा में हवाई हमले की निंदा करने वाली तख़्तियां ले रखी थीं तथा ये इजराइल को अमेरिका के समर्थन की भी निंदा कर रहे थे।

वहीं, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडोनेशिया ट्रेड यूनियन्स की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी दूतावास से कुछ सौ मीटर की दूरी पर थे और ये ‘ फलस्तीन बचाओ’ के नारे लगा रहे थे। इन्होंने यहां संयुक्त राष्ट्र मिशन तक मार्च निकाला।

इसके अलावा इंडोनेशिया के कई अन्य शहरों में भी प्रदर्शन आयोजित हुए।

अधिकारियों ने यहां प्रदर्शनकारियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। इंडोनेशिया लंबे समय से फलस्तीन का समर्थन करता रहा है और राष्ट्रपति जोको विडोडो ने हवाई हमले की निंदा की है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा था कि इजराइल को अपना आक्रामक रवैया बंद करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protests outside the US Embassy in Indonesia against Israeli airstrikes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे