इजराइल में विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग
By भाषा | Updated: February 7, 2021 17:23 IST2021-02-07T17:23:56+5:302021-02-07T17:23:56+5:30

इजराइल में विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग
यरूशलम, सात फरवरी इजराइल में शनिवार रात सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर जमा होकर उनके इस्तीफे की मांग की।
प्रदर्शनकारी सात महीने से अधिक समय से हर सप्ताह मध्य यरूशलम में जमा होते हैं। उनका कहना है कि नेतन्याहू को अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले और देश में कोरोना वायरस संकट को संभालने में कुप्रबंधन के चलते इस्तीफा देना चाहिये।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के तीन अलग अलग मामलों में सुनवाई चल रही है, लिहाजा वह पद पर बने रहने लायक नहीं हैं। इस सप्ताह से उनके खिलाफ फिर से सुनवाई शुरू होने जा रही है।
उन्होंने नेतन्याहू पर देश में सिलसिलेवार तरीके से लॉकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।