Imran Khan Arrest: पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में हो रहा है विरोध प्रदर्शन, हाथों में बैनर और नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे समर्थक

By आजाद खान | Published: May 10, 2023 08:50 AM2023-05-10T08:50:18+5:302023-05-10T09:20:54+5:30

बता दें कि अपनी गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना पर यह आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

Protests all over world including Pakistan Imran Khan Arrest supporters took to streets raising banners slogans | Imran Khan Arrest: पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में हो रहा है विरोध प्रदर्शन, हाथों में बैनर और नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे समर्थक

फोटो सोर्स: Twitter ANI/ @PTIofficial

Highlightsइमरान खान की गिरफ्तारी पर कई देशों में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व पीएम के समर्थकों को हाथ में बैनर लिए हुए नारे लगाते हुए देखा गया है। ऐसे में पीटीआई ने पार्टी के नेताओं को आज सुबह 8 बजे इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में जमा होने को कहा है।

लाहौर:  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश और विदेश में इसका विरोध हो रहा है। पूरी दुनिया में जहां-जहां भी इमरान खान के समर्थक है वे सड़को पर निकल कर इसका विरोध कर रहे है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में कुछ लोगों को जमा होते देखा गया है। ये लोग पीटीआई नेता के समर्थन में यहां जमा हुए है। 

यही नहीं सोशल मीडिया पर कई और क्लिप वायरल हो रहे है जिसमें यह देखने को मिला है कि खान के समर्थन में पूरी दुनिया से लोग इसके विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो रहे है। यही नहीं इमरान खान की गिरफ्तारी और आगे की प्रक्रिया के लिए पीटीआई ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुधवार सुबह 8 बजे इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में इकट्ठा होने का निर्देश दिया है। 

देश के साथ पूरी दुनिया में हो रहे है विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विरोध-प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे है। कुछ घंटे पहले शेयर किए गए एक वीडियो में पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन को दिखाया गया है। यही नहीं पीटीआई ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें इमरान खान के समर्थन में अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में कुछ लोग इक्ट्ठा हुए है। 

पाकिस्तान समेत अमेरिका, कनाडा, दुबई और दुनिया के कई और हिस्सों में लोगों को इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध करते हुए देखा गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कहीं आपने हाथों में बैनर तो कहीं पीटीआई नेता के समर्थन में नारा लगाते हुए देखा गया है। इससे पहले खान के समर्थक रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास के बाहर जमा हुए थे और इस गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। यही नहीं विरोध कर रहे समर्थकों ने कई सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। 

खान की गिरफ्तारी के बाद रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोलने वाले उनके समर्थकों द्वारा पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान रेजर्स खान को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें एक वैन में वहां से ले गए। इसके बाद खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया।

इमरान खान ने इससे पहले सेना पर अपनी हत्या का आरोप लगाया था

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। इससे एक दिन पहले ही 70 वर्षीय खान ने देश की सेना पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस बीच देर रात हुए एक घटनाक्रम में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने खान की गिरफ्तारी को ‘‘वैध’’ ठहराते हुए कहा कि गिरफ्तारी करते समय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया है। 

मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने भ्रष्टाचार मामले पर सुनवाई शुरू होने से पहले अदालत में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराते समय अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा खान को गिरफ्तार किए जाने पर गौर किया है। हालांकि, अदालत ने पुलिस अधिकारियों को लेकर नाराजगी दिखाई और अदालत की शुचिता के उल्लंघन के लिए इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख और आंतरिक सचिव के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने का आदेश भी दिया है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Protests all over world including Pakistan Imran Khan Arrest supporters took to streets raising banners slogans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे