उग्रवादी हमलों में घायल पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान करने के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजा है: महंत

By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:45 IST2021-10-30T22:45:25+5:302021-10-30T22:45:25+5:30

Proposal has been sent to the Center to provide medals to policemen injured in militant attacks: Mahant | उग्रवादी हमलों में घायल पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान करने के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजा है: महंत

उग्रवादी हमलों में घायल पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान करने के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजा है: महंत

गुवाहाटी, 30 अक्टूबर असम सरकार ने राज्य के ड्यूटी पर तैनात उन पुलिसकर्मियों के लिए पदक स्थापित करने के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है, जो उग्रवादी हमलों में घायल हुए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को यह जानकारी दी।

असम पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकार उन कर्मियों के लिए योग्य पदोन्नति सुनिश्चित करने पर काम कर रही है जो कार्रवाई में लगी चोटों के कारण रैंक में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा नहीं कर सके।

आतंकवादी हमलों में घायल हुए 25 पुलिसकर्मियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत ने कहा, ‘‘जो कर्मचारी उग्रवादी हमलों में लगी शारीरिक चोटों के कारण पदोन्नति के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम नहीं ले पाए थे और इसलिए वे अपनी पदोन्नति से वंचित थे, उन्हें उनका हक दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीजीपी ने कहा कि ऐसे घायल कर्मियों को ‘पराक्रमी’ पदक प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के साथ संवाद जारी है।

कार्यक्रम में मौजूद विशेष डीजीपी (कानून व्यवस्था) जीपी सिंह ने कर्मियों के इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति का सुझाव दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal has been sent to the Center to provide medals to policemen injured in militant attacks: Mahant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे