राजकुमार फिलिप को किसी संक्रमण के इलाज के लिए लंदन के दूसरे अस्पताल में ले जाया गया

By भाषा | Published: March 1, 2021 07:26 PM2021-03-01T19:26:33+5:302021-03-01T19:26:33+5:30

Prince Philip was taken to another hospital in London for treatment of an infection | राजकुमार फिलिप को किसी संक्रमण के इलाज के लिए लंदन के दूसरे अस्पताल में ले जाया गया

राजकुमार फिलिप को किसी संक्रमण के इलाज के लिए लंदन के दूसरे अस्पताल में ले जाया गया

लंदन, एक मार्च (एपी) बकिंघम पैलेस ने कहा है कि राजकुमार फिलिप को किसी संक्रमण के इलाज के लिए लंदन के एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया है।

पैलेस ने बताया कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति 99 वर्षीय फिलीप को किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल से सेंट बार्थोलोम्यू अस्पताल में ले जाया गया।

किसी अज्ञात संक्रमण के उपचार के साथ ही उनके हृदय की जांच की जाएगी और उन्हें निरीक्षण में रखा जाएगा।

फिलिप को बीमार पड़ने के बाद पिछले महीने किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित नहीं है। राजपरिवार के अधिकारियों ने इसे एहतियाती कदम बताया था।

पैलेस ने कहा कि फिलिप ‘‘ की स्थिति ठीक है और उनपर इलाज का असर हो रहा है लेकिन सप्ताह के आखिर तक उनके अस्पताल में ही रहने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prince Philip was taken to another hospital in London for treatment of an infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे