Coronavirus: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 04:31 PM2020-03-25T16:31:43+5:302020-03-25T16:49:44+5:30

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Prince Charles Tests Positive For Coronavirus, Says Buckingham Palace | Coronavirus: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

Coronavirus: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

महामारी बन चुका कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसकी चपेट में शाही परिवार भी आ गया है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है- प्रिंस ऑफ वेल्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें कोरोना के आंशिक लक्षण नजर आए हैं, हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है और आने वाले कुछ दिनों तक वे घर से ही काम कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस चार्ल्स फिलहाल स्कॉटलैंड के घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है। 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट स्कॉटलैंड में ही किया गया था, जहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे। हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव आया है।

बता दें कि अब तक दुनियाभर में 4.3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि इस महामारी से 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Prince Charles Tests Positive For Coronavirus, Says Buckingham Palace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे