1900 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहने वाले प्रिंस सलमान ने कहा, मुझे अपनी रईसी पर गर्व, मैं गांधी या मंडेला नहीं

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 20, 2018 01:33 AM2018-03-20T01:33:07+5:302018-03-20T01:33:07+5:30

बिन सलमान 1900 करोड़ रुपये की कीमत वाले फ्रेंच शैटो के मालिक है जो कि दुनिया का सबसे महंगा घर है।

Prince bin Salman, who lives in luxurious Chateau worth Rs.1900 crore, says, "I am proud of my Wealth, I am not Gandhi or Mandela | 1900 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहने वाले प्रिंस सलमान ने कहा, मुझे अपनी रईसी पर गर्व, मैं गांधी या मंडेला नहीं

1900 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहने वाले प्रिंस सलमान ने कहा, मुझे अपनी रईसी पर गर्व, मैं गांधी या मंडेला नहीं

न्यूयॉर्क, 20 मार्च। 1900 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहने वाले सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि उनकी संपत्ति उनका निजी मामला है और उन्हें अपनी रईसी पर गर्व है। न्यू यॉर्क टाइम्स से बातचीत करते हुए प्रिंस ऑफ सऊदी अरब सलमान ने कहा कि वह अमीर हैं, गरीब नहीं, मुझे अपनी रईसी पर गर्व है मैं गांधी या मंडेला नहीं हूं। बिन सलमान 1900 करोड़ रुपये की कीमत वाले फ्रेंच शैटो के मालिक है जो कि दुनिया का सबसे महंगा घर है।

अपनी संपत्ति को लेकर सलमान ने कहा कि, अपने निजी खर्चों की बात करूं तो मैं एक अमीर आदमी हूं। गरीब नहीं। मैं गांधी या मंडेला नहीं हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं अपनी आमदनी का एक हिस्सा चैरिटी और समाज पर खर्च करता हूं। मैं अपनी आय का 51 प्रतिशत लोगों पर और 49 प्रतिशत खुद पर खर्च करता हूं।

मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंस सलमान और ट्रंप ईरान को लेकर चर्चा कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान यूएस राष्ट्रपति के सामने अपने देश में किए गए सामाजिक बदलावों और अपनी फॉरेन पॉलिसियों का जिक्र भी कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच यमन में युद्ध और कतर के साथ राजनयिक विवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रिंस सलमान ने स्विकारा की उनके देश में रूढ़ीवादी इस्लाम चरम पर है। इस मामले में उन्होंने कहा कि सऊदी अरब 1979 में इस रूढ़ीवाद का शिकार हआ, ये वो दौर था जब ईरान में इस्लामिक रिवॉल्यूशन आया और मक्का के मस्जिद पर चरमपंथियों ने कब्जा जमा लिया। लेकिन असली सऊदी अरब ऐसा नहीं है। मैं चाहूंगा कि लोग सऊदी अरब सर्च करें और देखें कि 60-70 के दशक में हमारा देश कैसा था।

Web Title: Prince bin Salman, who lives in luxurious Chateau worth Rs.1900 crore, says, "I am proud of my Wealth, I am not Gandhi or Mandela

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे