प्रिंस एंड्रयू के वकीलों ने यौन शोषण के मुकदमे को खारिज करने संबंधी याचिका दाखिल की
By भाषा | Updated: December 29, 2021 11:11 IST2021-12-29T11:11:50+5:302021-12-29T11:11:50+5:30

प्रिंस एंड्रयू के वकीलों ने यौन शोषण के मुकदमे को खारिज करने संबंधी याचिका दाखिल की
न्यूयॉर्क (अमेरिका), 29 दिसंबर (एपी) यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रिंस एंड्रयू के वकीलों ने मंगलवार को दायर याचिका में कहा कि प्रिंस पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला के मुकदमे को खारिज किया जा सकता है क्योंकि अब वह अमेरिका में नहीं रहती है।
अटॉर्नी एंड्रयू ब्रेटलर और मेलिसा लर्नर ने लिखा कि उन्हें हाल में पता चला कि वर्जीनिया गिफ्रे पिछले 17 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में ही रह रही हैं, इसलिए वह दावा नहीं कर सकती कि वह कोलोराडो की निवासी हैं।
अगस्त में एक मुकदमे में वर्जीनिया गिफ्रे ने दावा किया कि प्रिंस ने 2001 में कई मौकों पर उसका यौन शोषण किया, तब वह 17 वर्ष की थीं।
अक्टूबर में प्रिंस के वकीलों ने न्यायाधीश लुईस ए कपलान से यह कहते हुए मुकदमा खत्म करने का अनुरोध किया कि प्रिंस ने ‘‘कभी उनका यौन शोषण नहीं किया’’।
पिछले महीने, कपलान ने कहा कि प्रिंस के खिलाफ गिफ्रे के मुकदमे की सुनवाई सितंबर और दिसंबर 2022 के बीच हो सकती है। लेकिन अमेरिका में प्रिंस एंड्रयू के वकीलों ने दलील दी है कि गिफ्रे के निवास के बारे में नयी जानकारी मिलने से मुकदमे की आगे की प्रक्रिया को तब तक निलंबित कर दिया जाना चाहिए, जब तक कि इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता कि क्या उनका विदेशी प्रवास उन्हें मुकदमा लड़ने के योग्य ठहराता है या नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।