जापान में प्रधानमंत्री किशिदा की पार्टी के गठबंधन का बहुमत कायम रहेगा
By भाषा | Updated: October 31, 2021 23:22 IST2021-10-31T23:22:11+5:302021-10-31T23:22:11+5:30

जापान में प्रधानमंत्री किशिदा की पार्टी के गठबंधन का बहुमत कायम रहेगा
तोक्यो, 31 अक्टूबर (एपी) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पार्टी के गठबंधन ने रविवार को संसदीय चुनाव में बहुमत बरकरार रखा है, हालांकि इसके कुछ सीटों को गंवाने की उम्मीद है। संसदीय चुनाव के शुरुआती नतीजों से यह रूझान सामने आया है।
लोक प्रसारक ‘एनएचके’ के मुताबिक किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और गठबंधन की सहयोगी कोमितो ने 465 सदस्यीय निचले सदन में 274 सीटें जीत ली हैं और 40 सीटों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है।
एनएचके के अनुसार, एलडीपी ने भी 247 सीटों पर अकेले बहुमत हासिल किया है, जबकि कोमितो को 27 सीटें मिली हैं।
गठबंधन के दलों की संयुक्त सीटें 233 के बहुमत से अधिक हो गई हैं लेकिन पूर्व की 305 सीटों से कम पर जीत के कारण सत्ता पर किशिदा की दीर्घकालिक पकड़ प्रभावित हो सकती है। गठबंधन ने 261 की संख्या को भी पार कर लिया है जो कि संसदीय कमेटी पर नियंत्रण और कानून पारित करने के लिए जरूरी हैं।
अपनी सत्तारूढ़ पार्टी में नेतृत्व की दौड़ जीतने के बाद चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री चुने गए किशिदा (64) ने पद संभालने के 10 दिन बाद ही निचले सदन को भंग कर दिया था। एग्जिट पोल कमोबेश मीडिया के अनुमानों के अनुरूप रहे। आधिकारिक नतीजे सोमवार तड़के तक आने की उम्मीद है। प्रचार अभियान काफी हद तक कोविड-19 से निपटने के उपायों और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने से जुड़े कदमों पर केंद्रित रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।