लाइव न्यूज़ :

शिक्षकों की हड़ताल जारी रहने के बावजूद श्रीलंका में प्राथमिक विद्यालय फिर से खुले

By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:14 IST

Open in App

कोलंबो, 21 अक्टूबर श्रीलंका में प्राथमिक स्कूल छह महीने के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को फिर से खुल गए, यद्यपि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विरोध कर रहे शिक्षकों के साथ सरकार की बातचीत जारी है।

स्कूल खुलने के बावजूद वहां चहल-पहल नहीं दिखी और सामान्य तौर पर होने वाला कोलाहल भी सुनाई नहीं दिया। अधिकांश शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक कक्षाओं से दूर रहे, क्योंकि शिक्षक संघों ने वेतन वृद्धि संबंधी बातचीत पर असंतोष व्यक्त किया है।

यहां तक कि अधिकांश छात्र स्कूल खुलने के पहले ही दिन कक्षाओं से अनुपस्थित रहे। अकेले राजधानी कोलंबो के कम से कम दो स्कूलों में केवल एक छात्र स्कूल पहुंचा।

शिक्षकों के निकायों ने इस साल जुलाई में शुरू की गई अपनी हड़ताल जारी रखने का संकल्प दोहराया है।

एक शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधि महिंदा जयसिंघे ने कहा, ‘‘हम 25 अक्टूबर को काम पर लौटेंगे और अपने अधिकार हासिल करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।’’

इस महीने के प्रारम्भ में सरकार ने वेतन में किश्तों में बढ़ोतरी का वादा किया था।

सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि प्राथमिक स्कूल शिक्षा (कक्षा I से V) 21 अक्टूबर से अधिकतम 200 छात्रों के साथ शुरू होगी। नवंबर तक सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भी स्कूल को फिर से खोलने की योजना की आलोचना कर रहे थे। हड़ताल में शामिल एक यूनियन के नेता ने कहा, ‘‘लगभग 3,000 स्कूलों में 200 से भी कम छात्र हैं और इसके लिए उन्हें लगभग 10,000 शिक्षकों की आवश्यकता है।’’

पर्यवेक्षकों ने कहा कि बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ दल के प्रति वफादार शिक्षक स्कूल लौट आए, हालांकि कुल उपस्थिति बहुत कम थी।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल अप्रैल में श्रीलंका में सभी कक्षा में पढ़ाई निलंबित कर दी गयी थी। कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...