राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमले के पीछे थे, जहर देकर मारने की साजिश, रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का बड़ा आरोप

By भाषा | Published: October 1, 2020 06:31 PM2020-10-01T18:31:18+5:302020-10-01T18:31:18+5:30

क्रेमलिन ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है। राजनेता, भ्रष्टाचार जांचकर्ता एवं पुतिन के सर्वाधिक मुखर आलोचक नवलनी 20 अगस्त को रूस में एक घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के दो दिन बाद इलाज के लिए जर्मनी गए।

President Vladimir Putin behind attack conspiracy kill poisoning Russia's opposition leader Alexi Navalny's big charge | राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमले के पीछे थे, जहर देकर मारने की साजिश, रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का बड़ा आरोप

नवलनी बीमार पड़ने के दो दिनों तक साइबेरियाई शहर ओम्स्क के एक अस्पताल में कोमा में रहे थे।

Highlightsनवलनी के समर्थकों ने अक्सर कहा है कि इस तरह के हमले तभी हो सकते हैं, जब शीर्ष स्तर पर इसके आदेश दिये गये हों। अस्पताल में 32 दिन बिताए, उनमें से 24 दिन वह गहन देखभाल इकाई में थे। उन्होंने अपनी टिप्पणियां ऑनलाइन पोस्ट की है। इस घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में, उन्होंने जर्मनी के डेर स्पीगेल पत्रिका से कहा, ‘‘पुतिन इस हमले के पीछे थे।’’

बर्लिनःरूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयानों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया कि उन्हें जहर देकर किए गए हमले के पीछे पुतिन हैं।

नवलनी के समर्थकों ने अक्सर कहा है कि इस तरह के हमले तभी हो सकते हैं, जब शीर्ष स्तर पर इसके आदेश दिये गये हों। क्रेमलिन ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है। राजनेता, भ्रष्टाचार जांचकर्ता एवं पुतिन के सर्वाधिक मुखर आलोचक नवलनी 20 अगस्त को रूस में एक घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के दो दिन बाद इलाज के लिए जर्मनी गए।

उन्होंने अस्पताल में 32 दिन बिताए, उनमें से 24 दिन वह गहन देखभाल इकाई में थे। उन्होंने अपनी टिप्पणियां ऑनलाइन पोस्ट की है। इस घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में, उन्होंने जर्मनी के डेर स्पीगेल पत्रिका से कहा, ‘‘पुतिन इस हमले के पीछे थे।’’

बर्लिन में बुधवार को आयोजित साक्षात्कार के संक्षिप्त अंश में उन्होंने कहा, "मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है कि अपराध कैसे किया गया था।’’ पूरे साक्षात्कार को बृहस्पतिवार को बाद में ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा।

नवलनी बीमार पड़ने के दो दिनों तक साइबेरियाई शहर ओम्स्क के एक अस्पताल में कोमा में रहे थे। उन्हें इलाज के लिए बर्लिन ले जाये जाने से पहले रूसी डॉक्टरों ने कहा था कि उनके शरीर में जहर का कोई निशान नहीं मिला। जर्मन रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि उन्हें जहर दिया गया था। 

Web Title: President Vladimir Putin behind attack conspiracy kill poisoning Russia's opposition leader Alexi Navalny's big charge

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे