लाओस-चीन के बीच रेलमार्ग को खोलने की तैयारी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 15:48 IST2021-12-02T15:48:36+5:302021-12-02T15:48:36+5:30

Preparations to open the railroad between Laos-China | लाओस-चीन के बीच रेलमार्ग को खोलने की तैयारी

लाओस-चीन के बीच रेलमार्ग को खोलने की तैयारी

बीजिंग, दो दिसंबर (एपी) चीन, वियतनाम और थाइलैंड से घिरा 70 लाख की आबादी वाला देश लाओस चीन द्वारा निर्मित रेलमार्ग को खोलने जा रहा है। 5.9 अरब डॉलर में बना यह रेलमार्ग चीन के गरीब माने जाने वाले दक्षिण-पश्चिमी हिस्से को विदेशी बाजारों के लिये खोलेगा।

रेलमार्ग का निर्माण चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य पूरे एशिया, अफ्रीका और प्रशांत में बंदरगाहों, रेलमार्गों तथा अन्य सुविधाओं का निर्माण कर व्यापार को बढ़ावा देना है।

लगभग 1,035 किलोमीटर लंबा यह रेलमार्ग इस सप्ताह खोल दिया जाएगा, लेकिन महामारी रोधी यात्रा पाबंदियों के चलते यात्री नियमित रूप से इसपर सफर नहीं कर सकेंगे।

कुनिमंग-विएनतियान नामक यह रेलमार्ग भविष्य में चीन को थाइलैंड, वियतनाम, म्यांमा, मलेशिया और सिंगापुर से जोड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations to open the railroad between Laos-China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे