पाकिस्तान आर्मी की बर्बरता का मुद्दा पहुंचा UN, जेनेवा में पोस्टर लगा NGO ने मांगी मदद

By भारती द्विवेदी | Updated: September 12, 2018 12:29 IST2018-09-12T12:27:05+5:302018-09-12T12:29:56+5:30

पोस्टर में दिख रहे नेताओं में से कोई आठ साल से गायब है तो कई छह महीने से।

Posters outside United Nations Office in Geneva Switzerland against disappearances in Pakistan and PoK | पाकिस्तान आर्मी की बर्बरता का मुद्दा पहुंचा UN, जेनेवा में पोस्टर लगा NGO ने मांगी मदद

पाकिस्तान आर्मी की बर्बरता का मुद्दा पहुंचा UN, जेनेवा में पोस्टर लगा NGO ने मांगी मदद

नई दिल्ली, 12 सितंबर:  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मुद्दा अब देश से निकलकर विदेश तक पहुंच रहा है। स्विटजरलैंड के जेनेवा स्थित यूनाइडेट नेशन ऑफिस के बाहर पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान आर्मी द्वारा उठाए गए बलूच नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं।

यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर पाकिस्तानी माइनॉरिटीज नाम की एनजीओ ने पाक अधिकृत कश्मीर से गायब हुए उन नेताओं के पोस्टर लगाए हैं, जिन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने फर्जी मामलों में फंसा कर उठाया है। पोस्टर में दिख रहे नेताओं में से कोई आठ साल से गायब है तो कई छह महीने से।


दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, एनजीओ चाहती है कि यूएन इस मामले में दखल दें और गायब नेताओं को रिहा कराया। साथ ही यूएन पाकिस्तान में एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजे जो आर्मी द्वारा उठाए गए लोगों को रिहा करा सके।ये एनजीओ पीओके में पाकिस्तान आर्मी द्वारा पीओके में हो रही कार्रवाई का भी विरोध कर कर रही है।

एनजीओ का कहना है कि पाकिस्तानी आर्मी ने इन सारे लोगों को फर्जी मामलों में फंसाकर उठा लिया था। जो भी आर्मी के बर्बरता का विरोध करता है, उस पर आतंक निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया जाता है। गौरतलब है कि फिलहाल जेनेवा में यूनाइटेड नेशन का 39वां अधिवेशन चल रहा है।

पिछले साल भी अगस्त में विश्व बलोच संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ जेनेवा में यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल के सामने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। बलोच संगठन ब्लूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया था।

Web Title: Posters outside United Nations Office in Geneva Switzerland against disappearances in Pakistan and PoK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे