सरकार का बजट गिरने के बाद पुर्तगाल का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:45 IST2021-10-28T20:45:06+5:302021-10-28T20:45:06+5:30

Portugal's political future uncertain after government budget collapse | सरकार का बजट गिरने के बाद पुर्तगाल का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित

सरकार का बजट गिरने के बाद पुर्तगाल का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित

लिस्बन, 28 अक्टूबर (एपी) पुर्तगाल के राष्ट्रपति का कहना है कि देश की संसद द्वारा समाजवादी सरकार के अगले साल के लिए प्रस्तावित बजट को खारिज किए जाने के बाद उत्पन्न राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने का मतदान सबसे अच्छा तरीका है।

विश्लेषकों का कहना है कि राष्ट्र प्रमुख की मध्यावधि चुनाव कराने की योजना उलटी पड़ सकती है।

राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूस के पास कोई शासन शक्ति नहीं है, लेकिन वह देश का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना चाहते हैं। उन्होंने बुधवार को बजट पर मत विभाजन से पहले कहा था कि अगर सांसदों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो वह जल्द मतदान कराएंगे।

जब ऐसा हो गया तो उन्होंने संसद को भंग करने और चुनाव की तारीख निर्धारित करने से पहले, प्रधानमंत्री और संसद अध्यक्ष के साथ रात्रिभोज पर बैठक करने के लिए आवश्यक परामर्श को गति दी।

वह तीन नवंबर को सलाहकार निकाय ‘काउंसिल ऑफ स्टेट’ की बैठक बुलाने से पहले राजनीतिक नेताओं, ट्रेड यूनियन संघों और व्यापारिक नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद जनवरी में व्यापक चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।

खंडित राजनीतिक परिदृश्य की पृष्ठभूमि में छोटे दलों के उदय के साथ ऐसा लगाता है कि कोई भी पार्टी संसदीय बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी और इस तरह पुर्तगाल में राजनीतिक अनिश्चितता के आसार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Portugal's political future uncertain after government budget collapse

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे