पुर्तगाल ने 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए टीकों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:24 IST2021-08-10T19:24:25+5:302021-08-10T19:24:25+5:30

Portugal approves vaccines for children aged 12 to 15 | पुर्तगाल ने 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए टीकों को मंजूरी दी

पुर्तगाल ने 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए टीकों को मंजूरी दी

लिस्बन, 10 अगस्त (एपी) पुर्तगाल ने 12 से 15 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी है।

इस कदम को लेकर अनिश्चितता के कुछ दिनों बाद मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय ने यह घोषणा की। अधिकारियों ने शुरूआत में इस आयु वर्ग में गंभीर बीमारियों वाले बच्चों को ही टीके लगाने का निर्णय लिया था।

अधिकारियों ने कहा कि झिझक आंकड़े की कमी के कारण थी, लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशक ग्रेका फ्रीटास ने कहा कि यूरोपीय संघ और अमेरिका में किये गये अध्ययनों ने पुर्तगाल में संदेहों को दूर कर दिया है।

पुर्तगाल के स्कूलों में लगभग चार सप्ताह में कक्षाएं फिर से शुरू करने की तैयारी है। अधिकारियों का अनुमान है कि 12 से 15 आयु वर्ग में 4,00,000 से अधिक बच्चे हैं।

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने सिफारिश की है कि फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना द्वारा बनाए गए कोरोना वायरस रोधी टीकों की खुराक 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को भी दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Portugal approves vaccines for children aged 12 to 15

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे