ब्रिटेन में टाटा स्टीलवर्क्स के प्लांट में तीन विस्फोट, 2 लोग घायल

By भाषा | Updated: April 26, 2019 13:19 IST2019-04-26T13:19:53+5:302019-04-26T13:19:53+5:30

Port Talbot:Three blasts in Tata Steelworks plant in UK, 2 injured | ब्रिटेन में टाटा स्टीलवर्क्स के प्लांट में तीन विस्फोट, 2 लोग घायल

ब्रिटेन में टाटा स्टीलवर्क्स के प्लांट में तीन विस्फोट, 2 लोग घायल

ब्रिटेन के पोर्ट टालबोट स्थित टाटा स्टीलवर्क्स में तीन धमाके होने की खबर है। इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बीबीसी के मुताबिक , टाटा के वेल्स स्थित पोर्ट टालबोट संयंत्र में रात करीब तीन बजकर 35 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर धमाके हुए। 

साउथ वेल्स पुलिस विभाग ने ट्वीट में कहा कि उन्हें टाटा स्टीलवर्क्स के संयंत्र में विस्फोट की जानकारी मिली है। आपातकालीन सेवाएं वहां मौजूद हैं। जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि उन्हें तीन बजकर 35 मिनट पर संयंत्र में धमाके की सूचना मिली थी। 

आग पर काबू पा लिया गया है

इस समय तक दो लोगों को मामूली चोटें आने की खबर है। टाटा स्टील के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रही है और संयंत्र में लगी आग " नियंत्रण " में है। टाटा स्टील ने बयान में कहा , " आग को बुझा दिया गया है और हादसे की पूरी जांच शुरू की गई है। " 

प्रारंभिक सूचनाओं से पता चला है कि पिघली हुई धातु को लाने - ले जाने में इस्तेमाल होने वाली ट्रेन से विस्फोट हुआ है। प्रवक्ता ने कहा , " धमाके की वजह से कुछ जगह आग लग गई थी। इसके चलते कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है। फिलहाल आग काबू में है। " 

Web Title: Port Talbot:Three blasts in Tata Steelworks plant in UK, 2 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे