अस्पताल से जल्दी ही वेटिकन लौटेंगे पोप

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:03 IST2021-07-13T18:03:58+5:302021-07-13T18:03:58+5:30

Pope will soon return to the Vatican from the hospital | अस्पताल से जल्दी ही वेटिकन लौटेंगे पोप

अस्पताल से जल्दी ही वेटिकन लौटेंगे पोप

रोम, 13 जुलाई (एपी) पोप फ्रांसिस उपचार के बाद जल्दी ही वेटिकन लौट आएंगे। वेटिकन की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। पोप की इस महीने आंतों की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

वेटिकन ने दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह नहीं बताया कि 84 वर्षीय पोप किस तारीख को लौटेंगे। फ्रांसिस की चार जुलाई को बड़ी आंत की सर्जरी हुई थी।

वेटिकन की ओर से पहले बताया गया था कि फ्रांसिस को रोम के गेमेली पॉलीक्लिनिक से सप्ताहांत में छुट्टी दे दी जाएगी लेकिन बाद में कहा गया कि पोप अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहेंगे। वेटिकन ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि फ्रांसिस उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो बिस्तर पर हैं और घर नहीं लौट सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope will soon return to the Vatican from the hospital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे