पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के मामलों में वेटिकन गोपनीयता के नियम हटाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2019 06:38 PM2019-12-17T18:38:09+5:302019-12-17T18:40:36+5:30

'पोंटिफिकल सीक्रेसी' कहलाने वाले को खत्म करने से पीड़ितों को वेटिकन में उनके मामलों के रिजल्ट के बारे में सूचित किया जा सकेगा। यह घोषण पोप फ्रांसिस के 83 वें जन्मदिन पर हुई है। 

Pope Francis lifts secrecy rules from legal proceedings of sex abuse cases | पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के मामलों में वेटिकन गोपनीयता के नियम हटाए

पोप की इस विशेष घोषणा जिसे एक संकल्पना भी कहा जाता है।

Highlightsपोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के मामलों को कंट्रोल करने वाले वेटिकन गोपनीयता नियमों को हटा दिया है।चर्च की शाखाएं कई देशों में पहले से ही ऐसा करती हैं, लेकिन सभी जगह ऐसा नहीं होता है

पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के मामलों को कंट्रोल करने वाले वेटिकन गोपनीयता नियमों को हटा दिया है। इस बात की घोषणा मंगलवार को वेटिकन ने की। यह कदम कैथोलिक चर्च को यौन शोषण के मामलों से संबंधित दस्तावेज सिविल अधिकारियों को सौंपने की अनुमति देगा।

बता दें कि चर्च की शाखाएं कई देशों में पहले से ही ऐसा करती हैं, लेकिन सभी जगह ऐसा नहीं होता है। बताया जा रहा है कि 'पोंटिफिकल सीक्रेसी' कहलाने वाले को खत्म करने से पीड़ितों को वेटिकन में उनके मामलों के रिजल्ट के बारे में सूचित किया जा सकेगा। पोप की इस विशेष घोषणा जिसे एक संकल्पना भी कहा जाता है।

इससे यौन शोषण या कथित दुर्व्यवहार के वेटिकन परीक्षणों की रिपोर्टिंग के आसपास गोपनीयता नियमों को नहीं बदलता है। मालूम हो कि यह घोषण पोप फ्रांसिस के 83 वें जन्मदिन पर हुई है। 
 

Web Title: Pope Francis lifts secrecy rules from legal proceedings of sex abuse cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे