पॉप स्टार वांग लीहोम ने स्कैंडल में फंसने के बाद माफी मांगी
By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:56 IST2021-12-20T16:56:18+5:302021-12-20T16:56:18+5:30

पॉप स्टार वांग लीहोम ने स्कैंडल में फंसने के बाद माफी मांगी
बीजिंग, 20 दिसंबर (एपी) चीन में सबसे बड़े पॉप स्टार में शामिल एशियाई मूल के एक अमेरिकी ने सोशल मीडिया अपनी पूर्व पत्नी से विवाद हो जाने के बाद अपने परिवार एवं प्रशंसकों से माफी मांगी है। पूर्व पत्नी ने उनपर बेवफ़ाई का आरोप लगाया है।
दिन भर के इस संवाद में वांग लीहोम के प्रशंसकों ने रूचि ली। लीहोम चीनी भाषियों के बीच लोकप्रिय हैं और उन्होंने 2007 में ‘‘लस्ट, कॉशन’’ समेत कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनका स्कैंडल चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर चर्चा का विषय रहा है तथा कई ने उनकी निंदा भी।
वह अपने माता-पिता, पूर्व पत्नी एवं बच्चों से माफी मांगकर अपनी धूमिल हो रही छवि बचाने का प्रयास करते प्रतीत हो रहे हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं अपने दाम्पत्य जीवन को संभाल नहीं पाया और अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया। यह मेरी ही गलती है।’’
सोशल मीडिया पर उनके बारे में बहस तब छिड़ी, जब वांग ने पिछले सप्ताह इन अटकलों की पुष्टि की कि उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।