पोम्पिओ ने भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में जयशंकर की भूमिका की सराहना की

By भाषा | Published: January 6, 2021 08:47 AM2021-01-06T08:47:48+5:302021-01-06T08:47:48+5:30

Pompeo praised Jaishankar's role in advancing Indo-US relations | पोम्पिओ ने भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में जयशंकर की भूमिका की सराहना की

पोम्पिओ ने भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में जयशंकर की भूमिका की सराहना की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, छह जनवरी अमेरिका के निवर्तमान विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को कुशल राजनयिक और नेता बताया, साथ ही कहा कि उनके जैसे मित्र के साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका के रिश्ते ‘‘और मजबूत’’ हुए हैं।

पोम्पिओ ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे मित्र एवं एक कुशल राजनयिक तथा नेता (जयशंकर) के साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हुए हैं।’’

पोम्पिओ ने ट्वीट में जयशंकर के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। इसी ट्वीट में उन्होंने जयशंकर का शुक्रिया भी अदा किया।

पोम्पिओ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन में 2019 में ऐतिहासिक भाषण के महत्व को रेखांकित करने के लिए हैशटैग ‘हाउडीमोदी’ का इस्तेमाल किया साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘मोदी है तो मुमकिन है’ भी लिखा।

पोम्पिओ और जयशंकर के बीच क्षेत्रीय, द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों को लेकर लगातार फोन पर बातचीत होती रहती है।

पोम्पिओ का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pompeo praised Jaishankar's role in advancing Indo-US relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे