पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिस दल पर बंदूकधारियों ने हमला किया, एक की मौत

By भाषा | Updated: December 11, 2021 14:59 IST2021-12-11T14:59:32+5:302021-12-11T14:59:32+5:30

Police team guarding polio team was attacked by gunmen, one dead | पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिस दल पर बंदूकधारियों ने हमला किया, एक की मौत

पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिस दल पर बंदूकधारियों ने हमला किया, एक की मौत

पेशावर (पाकिस्तान), 11 दिसंबर (एपी) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। टीटीपी द्वारा शुक्रवार को सरकार के साथ एक महीने संघर्ष विराम की समाप्ति की घोषणा के बाद यह पहला हमला है। दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता के मद्देनजर नवंबर में संघर्ष विराम की घोषणा हुई थी।

टीकाकरण अभियान के प्रवक्ता ऐमल खान के मुताबिक, पांच दिवसीय पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन टैंक जिले में हमला हुआ। 65 लाख बच्चों के टीकाकरण के लिए यह अभियान चलाया गया है।

पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद ने कहा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने चद्दारह इलाके में पोलियो टीकाकरण की टीम की सुरक्षा में शामिल पुलिस दल पर हमला किया जिसमें एक कांस्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी का एक अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हमले में टीकाकरण टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police team guarding polio team was attacked by gunmen, one dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे