पुलिस ने रेलयार्ड गोलीबारी की वीडियो फुटेज जारी की

By भाषा | Updated: June 2, 2021 10:06 IST2021-06-02T10:06:43+5:302021-06-02T10:06:43+5:30

Police releases video footage of railyard shooting | पुलिस ने रेलयार्ड गोलीबारी की वीडियो फुटेज जारी की

पुलिस ने रेलयार्ड गोलीबारी की वीडियो फुटेज जारी की

सैन जोस (अमेरिका), दो जून (एपी) उत्तरी कैलिफोर्निया के एक रेलयार्ड में नौ साथी कर्मचारियों की हत्या करने वाले बंदूकधारी सैमुअल कैसिडी ने अपने सिर में दो बार गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना का वीडियो जारी किया जिसमें यह पता चला है। यह वीडियो करीब साढ़े चार मिनट का है जो गोलीबारी की पहली सूचना के कुछ मिनटों बाद पहुंचे एक अधिकारी ने जारी किया है।

शरीर पर लगाए जाने वाले कैमरे (बॉडी-कैमरा) की फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस की टीम सावधानी से तीसरी मंजिल की ओर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रही है जहां एक वीटीए (वैली ट्रांपोर्टेशन अथॉरिटी) निरीक्षक हाथ ऊपर किए हुए आ रहा है और वह इमारत में घुसने के लिए अधिकारियों को चाभी देता है।

पांच कर्मियों की यह टीम फिर इमारत में घुसती है। कुछ मिनटों में उन्हें गोली चलने की आवाज आती है और फिर दो और गोलियां चलती है।

शेरिफ ने बताया कि बंदूकधारी ने अपनी ठोड़ी में गोली मारी और फिर अपने सिर की तरफ बंदूक तानी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कैसिडी को पता चल गया था कि पुलिस उसके नजदीक आ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police releases video footage of railyard shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे