जर्मनी में पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापे मारे

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:04 IST2021-12-08T17:04:54+5:302021-12-08T17:04:54+5:30

Police raid dozens of locations in Germany | जर्मनी में पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापे मारे

जर्मनी में पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापे मारे

बर्लिन, आठ दिसंबर (एपी) जर्मनी की पुलिस और सीमा शुल्क अधिकारियों ने यूरोपीय संघ के बाहर से अस्थायी मजदूरों की कथित मानव तस्करी पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को देशभर में दर्जनों स्थानों पर छापे मारे।

बर्लिन में संघीय पुलिस ने ट्वीट किया कि छापे स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुए।

पुलिस एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों ने जर्मनी की राजधानी और ब्रैंडेनबर्ग राज्य में मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की तलाशी ली। ब्रीमेन और लोअर सैक्सोनी में भी छापे मारे गए।

जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार, छापों में करीब 1,000 पुलिस अधिकारी शामिल रहे और उन्होंने 20 संदिग्धों से पूछताछ की, जिन पर यूरोपीय संघ की नागरिकता हासिल करने और कंपनियों में कर्मचारियों को नौकरी पर रखने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।

अभी संदिग्धों और कंपनियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police raid dozens of locations in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे