अमेरिका में हथियारबंद लोगों के दिखने पर पुलिस ने अंतराज्यीय राजमार्ग का एक हिस्सा बंद किया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:23 IST2021-07-03T20:23:39+5:302021-07-03T20:23:39+5:30

Police closed a section of an interstate highway after armed men appeared in the US | अमेरिका में हथियारबंद लोगों के दिखने पर पुलिस ने अंतराज्यीय राजमार्ग का एक हिस्सा बंद किया

अमेरिका में हथियारबंद लोगों के दिखने पर पुलिस ने अंतराज्यीय राजमार्ग का एक हिस्सा बंद किया

वेकफील्ड (अमेरिका), तीन जुलाई (एपी) अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में शनिवार को हाथियारों से लैस लोगों के एक समूह और पुलिस के बीच गतिरोध शुरू होने पर कुछ इलाकों में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी करना पड़ा।

अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गतिरोध आज तड़के शुरू हुआ, जब पुलिस ने अंतरराज्यीय राजमार्ग इंटरस्टेट 95 पर दो कारों की गति कम होते और उन्हें सड़क किनारे खड़ी होते देखा। दोनों कारों की लाल बत्ती जल रही थी।

मास स्टेट पुलिस कर्नल क्रिस्टोफर मैसन ने कहा कि सैनिकों जैसी पोशाक पहने आठ से 10 लोग बंदूक और पिस्तौल के साथ थे।

पुलिस ने बताया, ‘‘संदिग्ध लोगों ने अपने हथियार सौंपने और अधिकारियों के आदेश का पालन करने से इनकार करते हुए दावा किया कि वे एक ऐसे समूह से हैं जो कानून को नहीं मानता है। ’’ वे जंगली इलाके में भाग गये, जहां दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस गतिरोध के वेकफील्ड में इंटरस्टेट -95 राजमार्ग के एक हिस्से को बंद करना पड़ा, जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया।

पुलिस ने वेकफील्ड और पास के रीडिंग इलाके के बाशिंदों को अपने घरों के दरवाजे बंद रखने की सलाह दी है।

वेकफील्ड पुलिस ने एक बयान में कहा कि कोई धमकी नहीं दी गई है लेकिन संदिग्ध लोग हथियारों से लैस हैं और खतरनाक माने जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police closed a section of an interstate highway after armed men appeared in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे