पोलैंड ने किया पानी की बौछारों का इस्तेमाल, बेलारूस पर हमले का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:57 IST2021-11-16T21:57:56+5:302021-11-16T21:57:56+5:30

Poland used water cannons, accuses Belarus of attack | पोलैंड ने किया पानी की बौछारों का इस्तेमाल, बेलारूस पर हमले का आरोप लगाया

पोलैंड ने किया पानी की बौछारों का इस्तेमाल, बेलारूस पर हमले का आरोप लगाया

वारसॉ, 16 नवंबर (एपी) पोलैंड के सीमा बलों ने कहा कि मंगलवार को बेलारूस की सीमा पर प्रवासियों ने उन पर पत्थरों से हमला किया जिसके जवाब में उन्होंने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने कहा कि बेलारूसी बलों द्वारा प्रवासियों को गैस ग्रेनेड और अन्य हथियार दिए गए, जिन्होंने ड्रोन के साथ पूरे हिंसक अभियान को निर्देशित किया।

स्थिति से यूरोपीय संघ और नाटो की पूर्वी सीमा पर एक तनावपूर्ण प्रवास और राजनीतिक संकट में वृद्धि का पता चलता है जिसमें बेलारूस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हजारों प्रवासियों का जीवन दांव पर लगा है।

पोलैंड बॉर्डर गार्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें भीषण ठंड के मौसम में एक अस्थायी शिविर में प्रवासियों के एक समूह की तरफ पानी की बौछार छोड़ी जाती दिखाई देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland used water cannons, accuses Belarus of attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे