लाइव न्यूज़ :

पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के नेता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की तारीफ, भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार

By प्रिया कुमारी | Updated: March 22, 2020 13:13 IST

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और गिलगित बाल्टिस्तान के कश्मीरी नेता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने COVID-19 के खिलाफ उठाए कदम पर प्रधानमंत्री की तारीफ की है। साथ ही भारत सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है।

Open in App
ठळक मुद्देगिलगित बाल्टिस्तान के कश्मीरी नेता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने COVID-19 के खिलाफ उठाए कदम पर प्रधानमंत्री की तारीफ की है।गिलगित बाल्टिस्तान में अब तक 21 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की पुष्टि की गई है।

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और गिलगित बाल्टिस्तान के कश्मीरी नेता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने  COVID-19 के खिलाफ उठाए कदम पर प्रधानमंत्री की तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा है कि यह बहुत ही सराहनीय काम है। उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू की धोषणा करके बहुत अच्छे कदम उठाए हैं। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो स्थिति है वहां नेतृत्व की कमी और कोई राष्ट्रीय कार्य योजना नहीं होने के कारण कुछ चीजे नियंत्रण से बाहर है। कोविड- 19 के संक्रमित लोगों को अलग रखने के लिए पीओके भेजा जा रहा है। जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। ऐसे लोगों को यहां लाने से वायरस यहां भी फैल सकता है। उन्होंने कहा कि चीन और गिलगित बाल्टिस्तान के बीच सीमा को बंद कर देना चाहिए। गिलगित का एक युवक कोरोना वायरस से लड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि यहां के अस्पतालों में शौचालय, पानी सुविधाओं की कितनी कमी है। इस हालात में बाल्टिस्तान और कारगिल के बीच की सीमा को खोल देना चाहिए और भारतीय डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञयों की एक टीम को हमारी मदद के लिए भेजा जाना चाहिए. 

ग्लासगो स्थित डॉ.  मिर्जा ने बाद में इस बात पर जोर दिया कि चीन पाकिस्तान (CPEC) परियोजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की तरह कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। इसके विपरीत, पाकिस्तान सरकार लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए लगातार मना करती है, जिसका खामियाजा वक्त के साथ भुगतना पड़ सकता है।

डॉ. मिर्जा ने कहा कि गिलगित में अबतक 21 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की पुष्टि की गई है। पूरे आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। वास्तविक आंकड़े बहुत अधिक है। गिलगित बाल्टिस्तान में कोई मास्क या सैनिटाइटर उपलब्ध नहीं है। मैं लद्दाख के लोगों और भारत सरकार से हमारी मदद के लिए आने का आग्रह करता हूं।

वाशिंगटन डीसी में रहने वाले गिलगित बाल्टिस्तान के एक राजनीतिक कार्यकर्ता सगेन हसन सेरिंग ने एएनआई को बताया कि पीएम मोदी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के उम्मीद के मुताबिक बहुत ही सहायक भूमिका निभा रहे हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीभारतपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए