...तो इस वजह से अमेरिका नहीं कर रहा नीरव मोदी के न्यूयोर्क में होने की पुष्टि!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 3, 2018 04:57 IST2018-03-03T04:57:20+5:302018-03-03T04:57:20+5:30
सरकारी बैंक पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा चुके नीरव मोदी उनके मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।

...तो इस वजह से अमेरिका नहीं कर रहा नीरव मोदी के न्यूयोर्क में होने की पुष्टि!
वॉशिंगटन, 3 मार्च; अमेरिकी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह उन सारी मीडिया रिपोर्ट्स से अवगत हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी न्यूयोर्क में है। लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी पुष्टि करने से मना कर दिया है। गौरतलब है कि भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा चुके नीरव मोदी उनके मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया में आई हम सारी खबरों को जान रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि नीरव मोदी अमेरिका में है। लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि हमारे पास इसके कोई ठोस सबूत नहीं है। जब विदेश विभाग के प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या नीरव मोदी की जांच में विदेश विभाग भारत सरकार की मदद कर सकता है। इस सवाल के जवाब में विदेश विभाग ने कहा कानूनी सहयोग प्रदान करने करने को लेकर विधि विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से कर्ज वसूली करने पर अमेरिका की एक अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है। कंपनी ने सोमवार को न्यूयॉर्क दक्षिण की एक अदालत में अध्याय 11 के तहत स्वैच्छिक तौर पर दिवालिया के लिए याचिका दायर की थी। न्यूयॉर्क की सदर्न डिस्ट्रिक्ट की दिवालिया अदालत ने कंपनी को राहत देते हुए आदेश में कहा कि दिवाला प्रक्रिया के आवेदन के साथ ही वसूली से जुड़ी अधिकतर गतिविधियों पर स्वत: रोक लग गई है।