लाइव न्यूज़ :

PM मोदी के दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल में पांचवी बार बनाई सरकार, भारत के प्रधानमंत्री ने हिब्रू भाषा में बधाई देते हुए ये कहा

By भाषा | Updated: May 17, 2020 21:35 IST

नरेंद्र मोदी ने हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इजराइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’

Open in App
ठळक मुद्देइजराइली पीएम नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती जगजाहिर है।नई सरकार में इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा 36 मंत्रियों और 16 उप मंत्रियों के होने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके देश में कई महीने की राजनीतिक अनिश्चितता के दौर के बाद गठबंधन सरकार के गठन पर बधाई दी। मोदी ने हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इजराइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको और बेनी गैंट्ज को शुभकामनाएं देता हूं तथा भारत-इजराइल की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के लिए आपकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हूं।’’

इजराइल में 70 वर्षीय नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी से सहयोगी बने बेनी गैंट्ज ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है, जिसके बाद वहां कई महीने से जारी राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गयी।  

बता दें कि तीन बार हुए चुनावों और लगभग डेढ़ साल तक कार्यवाहक सरकार रहने के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार रविवार को इजराइल में शपथ ग्रहण कर रही है। हालांकि शपथ से पहले भी तीन दिनों तक मंत्री पद को लेकर उनकी लिकुड पार्टी के अंदर काफी खींचतान चलती रही।

वीकैंड पर नेतन्याहू और उनके विरोधी से सहयोगी बने बेनी गांट्ज ने नई सरकार के गठन के लिए साथ आने की घोषणा की। नई सरकार में इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा 36 मंत्रियों और 16 उप मंत्रियों के होने की उम्मीद है। नेतन्याहू का फिर से सरकार में आना भारत के लिहाज से भी काफी अच्छा है।

दरअसल उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती जगजाहिर है। इसी के साथ इजराइली पीएम कई बार भारत के प्रति अपने विचारों को ट्विटर पर साझा करते रहे हैं। 2020 की शुरुआत में नेतन्याहू ने ट्विटर पर ही भारत और इजराइल के संबंधों को लेकर अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा था कि इजराइल सरकार भारत से अपनी दोस्ती को और मजबूत करने के लिए हर जरूरी प्रयास करेगी।

टॅग्स :इजराइलनरेंद्र मोदीबेंजामिन नेतन्याहूइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए