पीएम मोदी ने नेपाल में शेख हसीना से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की समीक्षा 

By भाषा | Published: August 30, 2018 09:03 PM2018-08-30T21:03:49+5:302018-08-30T21:03:49+5:30

चौथे ‘‘बिमस्टेक’’ सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की नेपाल की राजधानी काठमांडो में बैठक हुई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘काठमांडो में बिमस्टेक सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता की।

PM Narendra Modi Meets Sheikh Hasina Nepal 4th BIMSTEC Summit | पीएम मोदी ने नेपाल में शेख हसीना से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की समीक्षा 

पीएम मोदी ने नेपाल में शेख हसीना से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की समीक्षा 

काठमांडो, 30 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की और आर्थिक एवं सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सारे पहलुओं की समीक्षा की। 

चौथे ‘‘बिमस्टेक’’ सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की नेपाल की राजधानी काठमांडो में बैठक हुई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘काठमांडो में बिमस्टेक सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता की। हमने भारत - बांग्लादेश संबंधों के सारे पहलुओं और आर्थिक एवं सांस्कृति संबंध बढ़ाने के तरीकों की समीक्षा की।’’ 

इससे पहले, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘इतिहास, संस्कृति, भाषा और साझा मूल्यों का एक भाईचारे वाला संबंध स्थापित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच गर्भजोशी भरी एक द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया।’’ 

गौरतलब है कि बिमस्टेक बांग्लादेश, भारत, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल की सदस्यता वाला एक क्षेत्रीय संगठन है। इन देशों में विश्व की 22 फीसदी आबादी रहती है। 

Web Title: PM Narendra Modi Meets Sheikh Hasina Nepal 4th BIMSTEC Summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे