पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की फोन पर बात, जी20 की बैठक में हिस्सा लेने में जताई असमर्थता

By रुस्तम राणा | Published: August 28, 2023 08:14 PM2023-08-28T20:14:41+5:302023-08-28T20:14:41+5:30

पीएमओ के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की और जोहान्सबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित आपसी चिंता के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

PM Modi talks to Russian President Vladimir Putin over phone, expresses inability to attend G20 meeting | पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की फोन पर बात, जी20 की बैठक में हिस्सा लेने में जताई असमर्थता

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की फोन पर बात, जी20 की बैठक में हिस्सा लेने में जताई असमर्थता

HighlightsPMO ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत कीपीएमओ के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा कीरूसी राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की और जोहान्सबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित आपसी चिंता के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 

पीएम के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और बताया कि रूस का प्रतिनिधित्व रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी। क्रेमलिन ने कहा, उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में द्विपक्षीय सहयोग को और विकसित करने की इच्छा की पुष्टि की।

Web Title: PM Modi talks to Russian President Vladimir Putin over phone, expresses inability to attend G20 meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे