पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, किसी देश द्वारा 20वां अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
By रुस्तम राणा | Updated: December 22, 2024 17:01 IST2024-12-22T17:01:36+5:302024-12-22T17:01:41+5:30
कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केयूएनए’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया। ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ कुवैत का एक ‘नाइटहुड ऑर्डर’ है।

पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, किसी देश द्वारा 20वां अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
कुवैत सिटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया। कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से नवाजा। कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केयूएनए’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया। ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ कुवैत का एक ‘नाइटहुड ऑर्डर’ है।
इस सम्मान को पाकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मुझे कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित किए जाने पर गर्व है। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।"
I am honoured to be conferred the Mubarak Al-Kabeer Order by His Highness the Amir of Kuwait, Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al Sabah. I dedicate this honour to the people of India and to the strong friendship between India and Kuwait. pic.twitter.com/fRuWIt34Cx
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
अधिकारियों ने बताया कि यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यह सम्मान मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी संप्रभुओं तथा विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
प्रधानमंत्री मोदी का कुवैत में भव्य औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे।