सभी ने आंखों के सामने अमेजन वर्षावन को जलते देखा और भयभीत हुए, लेकिन हम नुकसान की सच्चाई से भाग नहीं सकतेः जॉनसन

By भाषा | Updated: August 26, 2019 15:24 IST2019-08-26T15:24:28+5:302019-08-26T15:24:28+5:30

शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को कहा था कि दुनिया भर के नेता जंगल (अमेजन वर्षा वन) में लगी आग से प्रभावित देशों की यथाशीघ्र मदद के लिए सहमत हुए हैं।

PM Boris Johnson accused of 'PR stunt' over £10m Amazon rainforest aid | सभी ने आंखों के सामने अमेजन वर्षावन को जलते देखा और भयभीत हुए, लेकिन हम नुकसान की सच्चाई से भाग नहीं सकतेः जॉनसन

जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता को नुकसान के अहम पर्यावरणीय मुद्दों से निपटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए जरूरी है।

Highlightsब्रिटेन ने आग प्रभावित अमेजन वर्षावन के लिए एक करोड़ पौंड देने का संकल्प लियागौरतलब है कि अमेजन का करीब 60 फीसदी हिस्सा ब्राजील में पड़ता है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भीषण आग से प्रभावित हुए अमेजन वर्षावन में पड़ने वाले देशों की मदद के लिए एक करोड़ पौंड (1.23 करोड़ डॉलर) की सहायता देने का सोमवार को संकल्प लिया।

ब्रिटिश सरकार ने फ्रांसीसी तटीय शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में एक बयान जारी कर कहा कि आग से प्रभावित हुए इलाकों सहित अधिवास को बहाल करने में मदद के लिए यह धन फौरन मुहैया किया जाएगा।

शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को कहा था कि दुनिया भर के नेता जंगल (अमेजन वर्षा वन) में लगी आग से प्रभावित देशों की यथाशीघ्र मदद के लिए सहमत हुए हैं।

जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘‘एक ऐसे हफ्ते में जब हम सभी ने अपनी आंखों के सामने अमेजन वर्षावन को जलते देखा और भयभीत हुए, लेकिन हम प्राकृतिक जगत को पहुंच रहे नुकसान की सच्चाई से भाग नहीं सकते।’’

गौरतलब है कि अमेजन का करीब 60 फीसदी हिस्सा ब्राजील में पड़ता है। इस वर्षा वन का एक बड़ा हिस्सा बोलीविया, कोलंबिया, इक्वाडोर, फ्रेंच गुएया, गुएना, पेरू, सूरीनाम और वेनेजुएला में भी पड़ता है। जॉनसन ने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता को नुकसान के अहम पर्यावरणीय मुद्दों से निपटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए जरूरी है।

Web Title: PM Boris Johnson accused of 'PR stunt' over £10m Amazon rainforest aid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे