क्यूबा में उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया यात्री विमान, 100 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 19, 2018 05:25 IST2018-05-18T23:22:31+5:302018-05-19T05:25:04+5:30
क्यूबा के सरकारी एयरवेज द्वारा संचालित बोइंग-737 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क्यूबा में उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया यात्री विमान, 100 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका
हवाना, 18 मईः हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे पर आज उड़ान भरने के तुरंत बाद क्यूबा के सरकारी एयरवेज का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 104 यात्री सवार थे। सरकारी एजेंसी प्रेनसा लातिना ने खबर दी कि क्यूबा के सरकारी एयरवेज द्वारा संचालित बोइंग-737 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान राजधानी से पूर्वी शहर होलगुइन जा रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दुर्घटना में 100 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। विमान पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।
अग्निशमनकर्मी और अन्य बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं लेकिन किसी के बचे होने की संभावना बहुत कम ही है।क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुल डियाज कानेल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि विमान में 104 यात्रियों के अलावा चालक दल के नौ सदस्य थे। विमान राजधानी से होलगुन शहर जा रहा था।
More than 100 passenger killed after aircraft Boeing 737-200 crashed in Cuba on takeoff from Havana: state media
— ANI (@ANI) May 18, 2018
शुरुआती खबरों के मुताबिक प्लेन एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त है। उससे आग की लपटें उठ रही थी। मौके पर अग्निशमक दल के लोग पहुंच गए हैं। यह विमान क्यूबाना एयरलाइन्स का था। क्यूबाना एयरलाइन्स ने पिछले महीने ही अपने कुछ पुराने विमानों को मकैनिकल समस्याओं के चलते उड़ान से बाहर किया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!