फिलीपीन ने अफ्रीकी ‘स्वाइन फीवर’ की पुष्टि की, 7000 सुअरों को मारा गया

By भाषा | Updated: September 9, 2019 11:22 IST2019-09-09T11:22:27+5:302019-09-09T11:22:27+5:30

वायरल संक्रमण की चपेट में आने से दो प्रांतों के गांवों में 7,000 से अधिक सुअरों को मारा गया है।

Philippines Confirms African Swine Fever Caused Pig Deaths | फिलीपीन ने अफ्रीकी ‘स्वाइन फीवर’ की पुष्टि की, 7000 सुअरों को मारा गया

फिलीपीन ने अफ्रीकी ‘स्वाइन फीवर’ की पुष्टि की, 7000 सुअरों को मारा गया

Highlightsटिश प्रयोगशाला भेजे गए रक्त के 20 में से 16 नमूनों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। वायरस कितना शक्तिशाली है इसका पता लगाने के लिए कुछ और परीक्षण किए जाने हैं।

फिलीपीन के अधिकारियों ने कहा है कि प्रयोगशाला परीक्षण में मनीला के पास कम से कम सात गांवों में सुअरों के ‘स्वाइन फीवर’ की वजह से मरने की पुष्टि हुई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रामक रोग आगे नहीं फैले, यह सुनिश्चित करने के लिए एक बहु-एजेंसी निकाय का गठन किया जाएगा।

कृषि मंत्री विलियम डार ने सोमवार को कहा कि ब्रिटिश प्रयोगशाला भेजे गए रक्त के 20 में से 16 नमूनों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

हालांकि वायरस कितना शक्तिशाली है इसका पता लगाने के लिए कुछ और परीक्षण किए जाने हैं।

वायरल संक्रमण की चपेट में आने से दो प्रांतों के गांवों में 7,000 से अधिक सुअरों को मारा गया है।

Web Title: Philippines Confirms African Swine Fever Caused Pig Deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे