फिलीपीन के रक्षा प्रमुख ने चीनी बेड़े को रीफ से हटने के लिए कहा
By भाषा | Updated: March 21, 2021 19:51 IST2021-03-21T19:51:58+5:302021-03-21T19:51:58+5:30

फिलीपीन के रक्षा प्रमुख ने चीनी बेड़े को रीफ से हटने के लिए कहा
मनीला, 21 मार्च (एपी) फिलीपीन के रक्षा प्रमुख ने दक्षिण चीन सागर के उसके नियंत्रण क्षेत्र वाले रीफ में मौजूद 200 से ज्यादा जहाजों के चीनी बेड़े को रविवार को वहां से हटाने की मांग की और कहा कि उनकी उपस्थिति ‘‘क्षेत्र का सैन्यीकरण कर उकसावे की कार्रवाई करने जैसी है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि चीनी जहाजी बेड़े पर मिलिशिया के सदस्य सवार हैं।
फिलीपीन के रक्षा प्रमुख डेलफिन लॉरेंजाना ने एक बयान में कहा, ‘‘हम चीन से इस घुसपैठ को रोकने और हमारे समुद्री अधिकारों का उल्लंघन करने वाले और हमारी सीमा का अतिक्रमण करने वाले बेड़े को तुरंत वापस बुलाने की मांग करते हैं।’’
हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि फिलीपीन अपने सम्प्रभु अधिकारों के लिए लड़ेगा।
विवादित क्षेत्र पर नजर रखने वाले सरकारी संस्थान ने कहा कि सात मार्च को चीन के करीब 220 जहाज वित्सुन रीफ में खड़े दिखाई दिए। बीजिंग भी इस रीफ पर दावा करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।