अफगानिस्तान में अब पीएचडी और मास्टर डिग्री धारकों से ज्यादा मुल्ला होंगे महान, तालिबान के नए आदेश में कही गई ये बात

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 8, 2021 12:25 IST2021-09-08T12:15:03+5:302021-09-08T12:25:21+5:30

तालिबान की ओर से कहा गया कि अब पीएचडी और मास्टर डिग्री से भी ज्यादा महान मुल्ला है । हालांकि तालिबानियों औऱ मुल्लाओं के पास ये डिग्री नहीं है इसलिए इसका कोई महच्व नहीं है ।

phd masters degress not valuable taliban education minister afghanistan kabul | अफगानिस्तान में अब पीएचडी और मास्टर डिग्री धारकों से ज्यादा मुल्ला होंगे महान, तालिबान के नए आदेश में कही गई ये बात

फोटो - तालिबान ने कहा कि पीएचडी और मास्टर डिग्री का अब महत्व नहीं ं

Highlightsतालिबान ने पीएचडी और मास्टर डिग्री से धारकों से ज्यादा मुल्लाओं को महान बताया तालिबान ने कहा कि मुल्लाओं के पास ये डिग्री नहीं इसलिए इसके कोई मायने नहीं देश में अब तालिबान में अंतरिम सरकार भी बना ली है

काबुल :  तालिबान के शिक्षा मंत्री शेख मोलवी नूरुल्ला मुनीर ने कहा है कि पीएचडी और मास्टर डिग्री ज्यादा मायने  नहीं रखती हैं क्योंकि मुल्लाओं के पास किसी तरह की डिग्री नहीं है और फिर भी वे 'सबसे महान' हैं ।

उन्होंने कहा, ' कोई पीएचडी और मास्टर डिग्री ज्यादा मायने नहीं रखती है । आप देखते हैं कि मुल्ला और तालिबान नेता जो सत्ता में है उनके पास इस तरह की कोई डिग्री नहीं है लेकिन वे ही सबसे ज्यादा महान है । '

काबुल में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहातालिबान के शक्तिशाली निर्णय लेने वाले निकाय 'रहबारी शूरा' के प्रमुख मुल्ला हसन कार्यवाहक प्रधान मंत्री होंगे, जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर "नई इस्लामी सरकार" में उनके डिप्टी होंगे । कार्यवाहक सरकार में प्रमुख पदों  की घोषणा तालिबान द्वारा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के हफ्तों बाद हुई । पिछले निर्वाचित नेतृत्व वाली सरकार को बाहर कर दिया गया है ।

तालिबान पहले कह चुका है कि वे एक समावेशी सरकार बनाना चाहते हैं । हालांकि, मंगलवार को घोषित सभी कैबिनेट मंत्री पहले से ही स्थापित तालिबान नेता हैं । तालिबान के नियंत्रण के बाद से ही यह संभावना थी कि यह समूह जल्द ही सरकार बना सकते हैं । 

अफगानिस्तान में 15 अगस्त को राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद तालिबानियों का शासन कायम हो गया था । वहां स्थिति लगातार खराब होती जा रही है । सबसे बड़ा खतरा महिलाओं की शिक्षा और आजादी को लेकर है । 
 

Web Title: phd masters degress not valuable taliban education minister afghanistan kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे