ट्रंप ने कहा- चीन के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर समय से पहले हस्ताक्षर

By भाषा | Published: October 29, 2019 06:02 AM2019-10-29T06:02:35+5:302019-10-29T06:02:35+5:30

ट्रंप और चीन के राष्ट्रपि शी चिनफिंग दोनों ही एपीईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। यह सम्मेलन चिली की राजधानी सांतियागो में 11 नवंबर से 17 नवंबर के बीच होगा।

Phase one of trade deal with China to be signed ahead of schedule says Donald Trump | ट्रंप ने कहा- चीन के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर समय से पहले हस्ताक्षर

File Photo

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर निर्धारित समय से पहले हस्ताक्षर होने जा रहे हैं।प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन के साथ व्यापार समझौते के बड़े हिस्से पर समय से पहले हस्ताक्षर पर हम गौर कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर निर्धारित समय से पहले हस्ताक्षर होने जा रहे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन के साथ व्यापार समझौते के बड़े हिस्से पर समय से पहले हस्ताक्षर पर हम गौर कर रहे हैं। हम इसे पहला चरण कह सकते हैं लेकिन यह समझौते का एक बड़ा हिस्सा है।’’

राष्ट्रपति से यह पूछा गया था कि क्या अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के दौरान यह समझौता हो सकता है। ट्रंप और चीन के राष्ट्रपि शी चिनफिंग दोनों ही एपीईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। यह सम्मेलन चिली की राजधानी सांतियागो में 11 नवंबर से 17 नवंबर के बीच होगा।

एपीईसी में 21 देश शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘समझौते के पहले चरण में किसानों को ध्यान रखा जाएगा। इसमें कुछ अन्य बातों को भी शामिल किया जाएगा। इसमें बैंकिंग क्षेत्र की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘...हम इस समझौते पर संभवत: निर्धारित समय से पहले हस्ताक्षर कर लेंगे...।’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले साल जून में चीन से व्यापार घाटा कम करने की मांग करते हुए व्यापार युद्ध शुरू किया था। अमेरिका चीन के बीच व्यापार घाटा 2018 में बढ़कर 539 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। 

Web Title: Phase one of trade deal with China to be signed ahead of schedule says Donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे