फाइजर ने अमेरिका से 5 से 11 साल के बच्चों को कोविड टीका लगाने की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:17 IST2021-10-07T19:17:26+5:302021-10-07T19:17:26+5:30

Pfizer asks US for permission to vaccinate children between the ages of 5 and 11 | फाइजर ने अमेरिका से 5 से 11 साल के बच्चों को कोविड टीका लगाने की अनुमति मांगी

फाइजर ने अमेरिका से 5 से 11 साल के बच्चों को कोविड टीका लगाने की अनुमति मांगी

वाशिंगटन, सात अक्टूबर (एपी) फाइजर कंपनी ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी सरकार से अनुरोध किया कि वह 5 से 11 साल के बच्चों को कंपनी का कोविड-19 टीका लगाने की अनुमति दे। अगर अमेरिकी नियामक से इसकी अनुमति मिल जाती है तो टीकाकरण कुछ ही सप्ताह में शुरू हो सकता है।

तमाम माता-पिता और शिशु रोग विशेषज्ञ 12 साल से कम आयु के बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी बायोएनटेक का टीका 12 साल से ज्यादा आयु वर्ग के बच्चों और वयस्कों को लगाया जा रहा है। कभी-कभी बच्चे ना सिर्फ गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं, बल्कि कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच उन्हें स्कूल भेजना भी खतरनाक है।

फाइजर ने ट्वीट किया कि उसने अंतत: टीके की मंजूरी के लिए अमेरिका के ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफडीए) को आवेदन दे दिया है।

अब इस संबंध में एफडीए को फैसला करना है कि क्या टीके के सुरक्षित होने और बच्चों पर उसके प्रभावी होने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य हैं। विशेषज्ञों का एक स्वतंत्र पैनल 26 अक्टूबर को सभी साक्ष्यों पर सार्वजनिक बहस करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pfizer asks US for permission to vaccinate children between the ages of 5 and 11

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे