पाकिस्तान में भगत सिंह की याद में कार्यक्रम की अनुमति के लिए अदालत में याचिका दायर

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:10 IST2021-03-18T23:10:30+5:302021-03-18T23:10:30+5:30

Petition filed in Pakistan for permission for the program in memory of Bhagat Singh | पाकिस्तान में भगत सिंह की याद में कार्यक्रम की अनुमति के लिए अदालत में याचिका दायर

पाकिस्तान में भगत सिंह की याद में कार्यक्रम की अनुमति के लिए अदालत में याचिका दायर

लाहौर, 18 मार्च पाकिस्तान की एक अदालत में बृहस्पतिवार को याचिका दायर कर आग्रह किया गया कि आगामी 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की 90वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार को निर्देश दिया जाना चाहिए।

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष राशिद कुरैशी ने प्रांतीय सरकार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति न दिए जाने पर लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

पंजाब सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चलते कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती।

सांडर्स हत्याकांड में ब्रिटिश हुकूमत ने लाहौर में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी थी।

कुरैशी ने अदालत में याचिका दायर कर तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां के शादमान चौक पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition filed in Pakistan for permission for the program in memory of Bhagat Singh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे