इराक में वायुसेना अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौतः पेंटागन

By भाषा | Published: March 3, 2021 10:55 PM2021-03-03T22:55:28+5:302021-03-03T22:55:28+5:30

Pentagon killed as US contractor dies in rocket attack on Air Force Base in Iraq | इराक में वायुसेना अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौतः पेंटागन

इराक में वायुसेना अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौतः पेंटागन

वाशिंगटन तीन मार्च (एपी) पश्चिम इराक में वायुसेना के एक अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई है।

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर 10 रॉकेट दागे गए हैं जहां पर अमेरिकी और अन्य गठबंधन सेना के सैनिक तैनात हैं।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ठेकेदार को हमले से बचने के दौरान दिल का दौरा पड़ा और थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। हमले में कोई भी सैनिक जख्मी नहीं हुआ है।

अमेरीका ने पिछले हफ्ते इराक-सीरिया सरहद पर ईरान से संबंधित मिलिशिया को निशाना बनाया था और मिलिशिया के एक सदस्य को मार दिया था। इसके बाद से यह हमला पहला है। इस तरह की आशंका है कि फिर से जवाबी हमलों का दौर शुरू हो सकता है।

उन हमलों में अमेरिकी ड्रोन के एक हमले में बगदाद में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे।

बुधवार को किए गए हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब दो दिन बाद ही पोप फ्रांसिस देश के दौरे पर जाने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pentagon killed as US contractor dies in rocket attack on Air Force Base in Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे