पेंटागन ने शीर्ष असैन्य, सैन्य अधिकारियों को टीका लगाए जाने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 19, 2020 10:07 IST2020-12-19T10:07:00+5:302020-12-19T10:07:00+5:30

Pentagon Approves Vaccination of Top Civil, Military Officials | पेंटागन ने शीर्ष असैन्य, सैन्य अधिकारियों को टीका लगाए जाने की मंजूरी दी

पेंटागन ने शीर्ष असैन्य, सैन्य अधिकारियों को टीका लगाए जाने की मंजूरी दी

वाशिंगटन, 19 दिसंबर (एपी) पेंटागन ने करीब 50 शीर्ष असैन्य एवं सैन्य अधिकारियों को आगामी सप्ताहों में कोविड-19 का टीका लगाए जाने के लिए अधिकृत किया है ताकि साबित हो सके कि टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं।

उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरक्विस्ट ने वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित पत्र में दुनियाभर में सैन्य सेवाओं और लड़ाकू कमानों के प्रमुखों के लिए विशिष्ट टीका भत्ते का विवरण दिया है।

इस पत्र की प्रति एपी समाचार एजेंसी को शुक्रवार को प्राप्त हुई जिसमें नॉरक्विस्ट ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण है कि अधिकारी कोविड-19 के टीकाकरण की सुरक्षा और प्रभाव को बढ़ाने में सक्रिय भूमिका अदा करें ताकि टीकाकरण में अधिकतम स्वैच्छिक भागीदारी सुनिश्चित हो।’’

बृहस्पतिवार को इस पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें कहा गया है कि विभाग के अधिकारी अब से 15 जनवरी के बीच टीका लगवा सकते हैं।

कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर ने सोमवार को टीका लगवाया। इसी दिन टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। सैन्य प्रतिष्ठानों में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pentagon Approves Vaccination of Top Civil, Military Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे