पॉल मैकार्टनी का दावा : जॉन लेनन ने ‘द बीटल्स’ के बिखराव की शुरुआत की थी

By भाषा | Updated: October 11, 2021 13:52 IST2021-10-11T13:52:37+5:302021-10-11T13:52:37+5:30

Paul McCartney claims John Lennon started 'The Beatles' disintegration | पॉल मैकार्टनी का दावा : जॉन लेनन ने ‘द बीटल्स’ के बिखराव की शुरुआत की थी

पॉल मैकार्टनी का दावा : जॉन लेनन ने ‘द बीटल्स’ के बिखराव की शुरुआत की थी

लंदन, 11 अक्टूबर संगीत क्षेत्र के लोकप्रिय रॉक बैंड 'द बीटल्स' के पॉल मैकार्टनी ने आरोप लगाया है कि इस बैंड के बिखरने की शुरुआत जॉन लेनन ने की थी।

बीबीसी रेडियो4 के ‘दिस कल्चरल लाइफ’ के आगामी एपिसोड के प्रोमो में मैकार्टनी ने कहा कि इस मशहूर रॉक बैंड के संस्थापक सदस्य के रूप में, इस बैंड का बिखरना उनके जीवन का ‘सबसे मुश्किल’ समय था।

मैकार्टनी ने द गार्जियन की ओर से साझा किए गए एपिसोड में कहा, ‘‘ मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जिसने बैंड के बिखरने की शुरुआत की। जॉन लेनन एक दिन कमरे में आए और उन्होंने कहा कि मैं बीटल्स छोड़ रहा हूं। क्या इसने बिखरने की शुरुआत की या नहीं? यह मेरा बैंड था, मेरा काम था और मेरी जिंदगी थी इसलिए मैं इसे जारी रखना चाहता था। इसका बिखरना मेरे लिए दर्दनाक था।’’

मैकार्टनी, लेनन, जॉर्ज हैरिसन और रिंगो स्टार के रास्ते अप्रैल 1970 के बाद अलग हो गए। उन्होंने करीब एक दशक तक 14 स्टूडियो एल्बम, कई संगीत कंसर्ट के लिए साथ काम किया था और एक से बढ़कर एक सफल गाने दिए। इन हिट गीतों में ‘ऑल यू नीड इज लव’, ‘पेपरबैक राइटर्स’, ‘ ए हार्ड डेज नाइट’, ‘हेल्प’ और ‘हे जूड’ शामिल हैं जिनका जादू लोगों के सर चढ़ कर बोलता था ।

मैकार्टनी ने कहा कि गायक और गीतकार लेनन अपने रॉकस्टार वाले समय से आगे बढ़ने और अपनी पत्नी व जापानी कलाकार योको ओनो के साथ जिंदगी व्यतीत करने को तैयार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paul McCartney claims John Lennon started 'The Beatles' disintegration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे