नोट्रे डेम के पादरी: गिरिजाघर को पूरी तरह दोबारा तैयार करने में “15 या 20 साल” चाहिए

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:06 IST2021-04-02T20:06:19+5:302021-04-02T20:06:19+5:30

Pastor of Notre Dame: "15 or 20 years" needed to completely rebuild church | नोट्रे डेम के पादरी: गिरिजाघर को पूरी तरह दोबारा तैयार करने में “15 या 20 साल” चाहिए

नोट्रे डेम के पादरी: गिरिजाघर को पूरी तरह दोबारा तैयार करने में “15 या 20 साल” चाहिए

पेरिस, दो अप्रैल (एपी) नोट्रे डेम गिरजाघर के पादरी ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस में आग से बर्बाद हो चुके इस गिरिजाघर और उसके चौक को पूरी तरह से दुरुस्त करने में “15 या 20 साल” और लगेंगे।

रेक्टर (पादरी) पैट्रिक शौवेट ने ‘गुड फ्राइडे’ समारोह के बाद समाचार एजेंसी से बात करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि काम किया जाना है।” इस प्राचीन चर्च में 15 अप्रैल 2019 को लगी आग के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने इसे फिर से बहाल करने के लिये 2024 की पांच साल की समय सीमा तय की थी जब पेरिस को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करनी है।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने हालांकि मैक्रों के बयान पर ज्यादा तवज्जो नहीं दी क्योंकि इस व्यापक परियोजना को उस समय तक पूरा करना अवास्तविक था।

आग की वजह से बड़े पैमाने पर गिरिजाघर से विषाक्त धुआं और कचरा निकला जो आसपास जमा हो गया और इमारत को फिर से खड़ा करने से पहले उसे साफ करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।

गिरिजाघर में आग लगने से पहले हर साल यहां करीब दो करोड़ पर्यटक आते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pastor of Notre Dame: "15 or 20 years" needed to completely rebuild church

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे