Paris Olympics 2024: 24 करोड़ आबादी और एथलीट केवल 7, पाकिस्तान के दल को देखकर कमेंट्रेटर ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 28, 2024 10:40 IST2024-07-28T10:38:45+5:302024-07-28T10:40:27+5:30

उद्घाटन समारोह के दौरान एक टिप्पणीकार ने कहा कि पाकिस्तान 24 करोड़ से अधिक लोगों का देश है लेकिन केवल 7 एथलीट ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

Paris Olympics 2024 240 Million People, Only 7 Athletes Pakistan's team commentator commented clip goes viral | Paris Olympics 2024: 24 करोड़ आबादी और एथलीट केवल 7, पाकिस्तान के दल को देखकर कमेंट्रेटर ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल

पाकिस्तान के 18 सदस्यीय दल में सिर्फ सात एथलीट शामिल हैं जबकि कुल 11 अधिकारी फ्रांस गए हैं

Highlightsपेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से खिलाड़ियों का दल पहुंचा है केवल 7 एथलीट ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैंकुल 11 अधिकारी वैश्विक आयोजन के लिए फ्रांस गए हैं

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से खिलाड़ियों का दल पहुंचा है। लेकिन ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे पाकिस्तान में लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। दरअसल पाकिस्तान से ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए केवल 7 खिलाड़ी गए हैं।  उद्घाटन समारोह के दौरान कमेंट्रेटर ने इस पर टिप्पणी की और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के 18 सदस्यीय दल में सिर्फ सात एथलीट शामिल हैं जबकि कुल 11 अधिकारी वैश्विक आयोजन के लिए फ्रांस गए हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान एक टिप्पणीकार ने कहा कि पाकिस्तान 24 करोड़  से अधिक लोगों का देश है लेकिन केवल 7 एथलीट ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 'कौन जिम्मेदार है?' इस टिप्पणी से पाकिस्तान के पत्रकार और वहां के लोग सोशल मीडिया पर नाराज हो गए। उद्घाटन समारोह का वीडियो पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने साझा किया।

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान - 240 मिलियन से अधिक लोगों का देश लेकिन #ओलंपिक में केवल 7 एथलीट प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं - #उद्घाटन समारोह के टिप्पणीकारों के शब्द शर्मनाक। जिम्मेदार कौन है?"

एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान 240 मिलियन से अधिक लोगों का देश है, लेकिन केवल 7 एथलीट ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है, और इससे बहुत दुख होता है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा कि 250 मिलियन लोगों की आबादी हर पांच साल में होने वाले ओलंपिक में जाने के लिए केवल 7 एथलीट पैदा कर सकी। बधाई हो। एक पोस्ट में लिखा था कि फिलिस्तीन की जनसंख्या 55 लाख है और 8 एथलीट भाग लेने के लिए गए हैं।  पाकिस्तान की जनसंख्या 24 करोड़ है और 7 एथलीट गए हैं। 

बता दें कि पेरिस खेलों के लिए फ्रांस की यात्रा करने वाले सात एथलीटों में  सबसे प्रसिद्ध नाम भाला फेंकने वाले और पाकिस्तान की एकमात्र उम्मीद अरशद नदीम का है। इसके अलावा निशानेबाज गुलाम मुस्तफा बशीर (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुलफाम जोसेफ (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम) और किशमला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम), फैका रियाज़ (यूनिवर्सिटी प्लेस, एथलीट, 100 मीटर दौड़), मोहम्मद अहमद दुर्रानी (200 मीटर फ्रीस्टाइल (यूनिवर्सिटी प्लेस) और जहांआरा नबी (200 मीटर फ्रीस्टाइल (यूनिवर्सिटी प्लेस) भाग लेने वाले कुछ अन्य एथलीट हैं। पाकिस्तान ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन स्पर्धा के साथ अपने पेरिस ओलंपिक 2024 अभियान की शुरुआत की।

Web Title: Paris Olympics 2024 240 Million People, Only 7 Athletes Pakistan's team commentator commented clip goes viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे